12 Sep 2025, Fri

कर्मा एवं मिलाद उल नबी त्योहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: थाना परिसर में कर्मा एवं मिलाद उल नबी त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक बृज कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर नये पदस्थापित पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो के द्वारा उपस्थित लोगों से परिचय प्राप्त किया और उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से कर्मा एवं मिलाद उल नबी का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि यह थाना आपका है, बिना किसी डर भय के आप थाना में आकर अपनी समस्या को रख सकते हैं, यहां पर तत्काल आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने कहा कि हमें आपके सहयोग की जरूरत है। आपके सहयोग से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों से बचें, और इसकी तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन को दें। जो भी सूचना देंगे उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

बैठक में पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ने मिलाद उल नवी एवं कर्मा त्यौहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से त्योहार मनाने में कहां-कहां कठिनाई आ सकती है या आती है, इस बारे में भी जानकारी हासिल की। और कहा कि किसी भी परिस्थिति में आप प्रशासन को खबर करें। तत्काल प्रशासन आपका सहयोग करेगा। वहीं बैठक का संचालन शिक्षक अशोक कमलापुरी के द्वारा किया गया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि शोभा जायसवाल,बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह, कांडी थाना प्रभारी मो असफाक आलम, एसआई संजय सिंह मुंडा, नसीम अंसारी,एएसआई विद्याधर मछुआ एवं आलोक कुमार, शेख अमरुद्दीन सिद्दीकी, मुखिया प्रतिनिधि इंदल सिंह, इंतखाब खान, रमेश कुमार पासवान,बीडीसी प्रतिनिधि जिया खान, जनता मुन्ना उरांव जियाउल अशफाक, सुमन यादव, मुजाहिदीन अंसारी मुर्तजा अंसारी सद्दाम अंसारी ,बिरेन्द्र विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *