12 Sep 2025, Fri

बड़ी धूमधाम से बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती समारोह का किया गया चौथा आयोजन

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी – प्रखण्ड के शोणभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती समारोह का चौथा आयोजन किया गया, जिसमें प्रखण्ड के अलावे अन्य दूसरे पड़ोसी प्रखण्डों से भी बड़े पैमाने पर मधेशिया हलुआई समाज के लोग एकत्रित होकर संत गणिनाथ की तस्वीर पर पुष्प व पुष्पमाला अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

ततपश्चात सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने गाजे बाजे के साथ बैनर व झंडे लिए एक शोभायात्रा निकाली गई।यह शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से शुरू होकर बाजार होते डूमरसोता चौक से वापस कार्यक्रम स्थल तक गया। शोभायात्रा में। शामिल लोग संत गणिनाथ का जयकारा करते हुए पैदल-पांव पूजा स्थल से कांडी बाजार होते हुए कई चौक चौराहे घूमकर पुनः पूजा स्थल पर पहुंचे। जहां मधेशिया हलुआई समाज कांडी कमिटी के लोगों ने बाहर से आए गणमान्य लोगों को माला पहनाकर अंगवस्त्र के साथ संत गणिनाथ की तस्वीर प्रदान कर बारी-बारी से सबों को सम्मानित किया।

मंच पर मंचासीन वक्ताओं ने अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकजुटता का परिचय देने की बात कही गई । एकजुटता के बिना समाज कभी आगे पढ़ नहीं सकता है, समाज को आगे बढ़ाने हेतु नई दिशा तय करना जरूरी है । सबों ने आपस में निर्णय लेते हुए कहा यह कार्यक्रम हर वर्ष इसी जगह पर किया जाएगा और इससे भी अधिक जोश से मनाया जाएगा। इस मौके पर कांडी मद्धेशिया हलवाई समाज कमेटी के अध्यक्षअशोक प्रसाद, राजेश प्रसाद, रामनाथ प्रसाद ,सोहर प्रसाद, बाबूलाल प्रसाद, नंदू प्रसाद ,राम लखन प्रसाद ,गरीब साह ,राजा राम साह ,पंकज कुमार ,विजय कुमार, संतोष कुमार, सचिन कुमार, विजय कुमार के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *