कांडी- प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय पर शुक्रवार को प्रखण्ड के सभी कोटि के 88 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच टैब का वितरण बी आर सी कर्मी प्रदीप कुमार यादव के द्वारा किया गया। सरकार द्वारा निशुल्क रूप टैब की वितरण से सभी विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षा विभाग संबंधित कार्य करने में सहूलियत प्रदान होगा।शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति, छात्रों के मूल्यांकन का प्रतिवेदन अपलोड करने सहित विद्यालय के सभी डाटा को ऑनलाइन करने में आसानी होगी।साथ ही अब कोई भी विद्यालय सीधे तौर से विभाग से जुड़ा रहेगा कोई भी वरीय पदाधिकारी कहीं से और कभी भी विद्यालय और शिक्षकों व छात्रों का खैरियत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मौके पर प्रधानाध्यापक गोविंदर राम ,शंभू मेहता, अमित कुमार, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अरुण कुमार मेहता ,विमलेश तिवारी ,कर्मदेव राम, रेनू बाला सिंह के अलावें अन्य कई शिक्षक मौजूद थे।