6 Jul 2025, Sun

थाना प्रभारी ने लोगों से पर्व को उत्साह के साथ शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की

शेयर करें

ईद ,चैती छठ ,सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को मोहम्मदगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी रणवीर कुमार व संचालन थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने किया।इस मौके पर मुख्य रूप से पुलिस अंचल निरीक्षक हुसैनाबाद सुरेश मंडल भी उपस्थित थे।अंचलाधिकारी रणवीर कुमार ने लोगों से सभी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।पुलिस अंचल निरीक्षक ने लोगो से शोशल मीडिया पर कुछ भी गलत पोस्ट करने व अफवाह से बचने की बात कहे।

थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने लोगो से पर्व को उत्साह के साथ शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की ,साथ ही कोई भी अफवाह,गलत कार्य,और सौहार्द को बिगाड़ने की बात पता चलने पर उन्हें त्वरित सूचना देने की बात कहे।थाना प्रभारी श्री सिंह ने भड़काऊ और अश्लील गाना बजाने पर करवाई बात कहे और कहा कि हुड़दंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ,जिसके लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी।उन्होंने रामनवमीं जुलूस के सभी अखाड़ा के कमिटी से कार्यक्रम की पूरी जानकारी व कमिटी के सदस्यों की जानकारी उपलब्ध कराने व पूर्व निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने की बात कहे।इस मौके पर ए एस आई सुरेंद्र तिवारी,हरेराम सिंह,शेख अमानुल्लाह, राजेश कुमार शर्मा,मुखिया कमला देवी,उपमुखिया पप्पू प्रजापति के अलावा महेंद्र प्रसाद सिंह,पंचम खान,उदय सिंह,मनोज सिंह,सिद्धार्थ कुमार,अवधेश यादव,कामता मेहता,अनिल मेहता,बिनोद पासवान, जावेद खान,अशोक सिंह,मो कैश,शमशाद अहमद,महेश चौरसिया, नसीम अहमद,अशोक सिंह,कपिलदेव सिंह,अबरार खान,समसुद्दीन खान,परशुराम सिंह सहित थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *