कांडी-प्रखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में नवनिर्मित अस्पताल भवन पिछले छः महीने से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है।संवेदक ने अस्पताल का निर्माण पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को आज से छः महीना पूर्व हैंडओवर कर चुका है। लेकिन करोड़ो रूपये से बना उक्त अस्पताल में अभी तक लोगों का इलाज शुरू नही हो सका है।
प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ गोविंद सेठ ने बताया कि अस्पताल तक पहुंचने के लिए सुगम रास्ता नही होने के कारण अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन नही हो पा रहा है। 30 बेड वाले इस अस्पताल के निर्माण की शुरुआत तत्कालीन विधायक रामचंद्र चन्द्रवँशी ने 8 अप्रैल 2018 को शिलान्यास कर किए थे। अस्पताल के निर्माण कार्य पूरा होने में 8 वर्ष का समय लगा लेकिन अब निर्माण कार्य पूरा भी हो गया उसके बाद भी इस अस्पताल में लोगों का इलाज का शुरू नहीं होना समझ से परे है।
लगभग 100 मीटर की लंबाई में मिट्टी मोरम व ह्यूम पाइप डालकर अस्थायी सड़क बनाकर अस्पताल तक आने जाने के लिए बनाया जा सकता है।लेकिन विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नही है। इस क्षेत्र के लोगों को इस अस्पताल से कब स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी इसके लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा जल्द बहाल हो स्वास्थ्य विभाग इसको सुनिश्चित करे।