स्वच्छता, प्रकाश, सुरक्षा, विधि व्यवस्था पर आए सुझाव, यथासंभव अमल का भरोसा
विधि व्यवस्था को लेकर एसडीएम की ओर से भी दिए गए कई दिशा निर्देश
पूरे हर्षोल्लास और सामाजिक सौहार्द्र के बीच मनेगा दुर्गा पूजा महापर्व : एसडीएम
अनुप सिंह
गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में बुधवार को लगभग दो दर्जन पूजा समितियों के 50 से अधिक सदस्यों की सहभागिता रही। संवाद में दुर्गा पूजा पर्व की तैयारियों को लेकर पूजा समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव विस्तार से रखे। जिन पर एसडीएम ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।
हेल्पलाइन नंबर जारी करें नगर निकाय
इस दौरान एसडीएम ने नगर परिषद गढ़वा और मझिआंव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दुर्गा पूजा के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी करें, ताकि न केवल पूजा समितियां बल्कि आम श्रद्धालु भी साफ–सफाई, प्रकाश व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं से संबंधित अपनी शिकायतें और सुझाव सीधे दर्ज करा सकें।
अवैध शराब पर कड़ाई बरतें
कुछ पूजा समितियां ने परेशानी साझा करते हुए बताया कि पर्व त्यौहार के इस खुशनुमा दौर में कुछ अराजक तत्व नशा करके भक्तिभाव के रंग में भंग कर देते हैं। इस पर एसडीएम ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर प्रभावी रोक लगाने का भरोसा देते हुए कहा कि उत्पाद विभाग और पुलिस मिलकर विशेष अभियान चलाएंगे तथा वाहन चालकों का रैंडम अल्कोहल टेस्ट भी करेंगे।
विधि व्यवस्था को लेकर आए कई सुझाव
बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने अलग–अलग समस्याएं रखीं। मां भगवती पूजा समिति नाहर चौक के कौशल कुमार ने आरती के समय अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। शिव मंदिर पूजा समिति लखना के भीम मिस्त्री ने कहा कि पिछली बार की तरह अवांछित स्थिति न होने पाये इसको लेकर प्रशासन को सजग रहना होगा। दुर्गा पूजा समिति लगमा के अनंत प्रसाद ने षष्ठी से दशमी तक होने वाले नाट्य मंचन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की मांग रखी। मां काली पूजा समिति गढ़वा के पियूष पाठक ने हाई मास्ट लाइट की खराबी और जलजमाव की समस्या बताई, वहीं राहुल कुमार पाठक ने अवैध वाहन पड़ाव की समस्या उठाई जिस पर नगर परिषद को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
नवादा दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अनिल सोनी ने हाईवे किनारे पंडाल के कारण जाम की स्थिति बनने की समस्या रखी, जिस पर सुझाव दिया गया कि पंडाल किसी बैंक्वेट हॉल में बनाया जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
लाइसेंस निर्गत करने की मांग
मां दुर्गा पूजा समिति नवादा के अध्यक्ष सुखबीर पाल ने अनुमंडल क्षेत्र की सभी पात्र समितियों को लाइसेंस निर्गत करने का अनुरोध किया। वहीं मां गढ़ देवी मंदिर समिति के अरविंद पटवा ने पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रभाऐ रोकथाम की बात रखी।
पूजा के दौरान मांस मुर्गा की दुकान बंद रहें
अरविंद पटवा सहित कुछ अन्य सदस्यों ने एसडीएम से अनुरोध किया कि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान मांस–मदिरा की दुकानों को प्रथमा से दसवीं तक बंद रखा जाये। विशेषकर मंदिरों और पूजा पंडालों के मार्ग पर इस प्रकार की दुकानें पूर्णतः बंद रहें।
जय मां अम्बे समिति मदरसा रोड के संयोजक सुभाष कुमार ने कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की, जिस पर उनसे लिखित आवेदन मांगा गया।
राम-बांध तालाब की दुर्दशा पर चर्चा
जय मां शेरावाली संघ टंडवा के अध्यक्ष दौलत सोनी ने रामबांध तालाब की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उसमें 100 प्रतिशत जलकुंभी भर गई है, जबकि सभी समितियों का विसर्जन यहीं होता है। इस पर एसडीएम ने नगर परिषद को तुरंत तालाब साफ कराने का निर्देश दिया। जय माता दी संघ सोनपुरवा के शंकर कुमार ने इस तालाब में होटलों के गंदे पानी के बहाव और किनारे लगी लाइटों की खराबी की शिकायत की।
कुछ लोगों ने एसडीएम से अनुरोध किया कि रामबांध तालाब के सुंदरीकरण पर हुए भारी भरकम राशि के दुरुपयोग की जांच करवाई जाए।
अन्यान्य
देवी धाम जरगड़ के संयोजक अनुप कुमार गुप्ता ने रात्रि में होने वाले भक्ति कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा की मांग की, जबकि हरैया निवासी शुभम सिंह ने बताया कि उनका नवयुवक संघ पिछले 23 वर्षों से शांतिपूर्ण आयोजन करता आ रहा है किंतु यह पहली बार है जब एसडीएम ने उन्हें बुलाया है इसके लिए उन्होंने एसडीएम का आभार जताया। इसी प्रकार टंडवा, बूढ़ीखांड़, लगमा, मझिआंव, सहीजना, नारायणपुर, बानोटिकर और ओबरा क्षेत्र की समितियों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा शशिकांत दुबे, चांदसी यादव, अविनाश पासवान, अरुण सोनी, हीरा सोनी, सुधीर यादव, सुरेश कुमार, शैलेंद्र पांडे, आशीष गुप्ता, उपेंद्र पासवान, दीपक मालाकार, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार, प्रकाश पंडित, मिथुन चंद्रवंशी, रमेश राम, उदय उपाध्याय, मृत्युंजय शौंडिक, विवेक रंजन आदि ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में नगर पंचायत मझिआंव के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि इस बार स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और हेल्पलाइन नंबर भी जल्द जारी होगा। वहीं थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने समितियों से अपील की कि वे अपने स्तर से भी स्वयंसेवक नियुक्त करें ताकि प्रशासन और समिति मिलकर बेहतर प्रबंधन कर सकें।
एसडीएम संजय कुमार ने सभी समितियों की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा के दौरान स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और शांति–व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा कि यह महापर्व सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो। एसडीएम ने सभी पूजा समितियों को सुझाव भी दिया कि वे अपने-अपने पूजा पंडाल में अग्निशमक उपकरण और सीसीटीवी कैमरों का भी अधिष्ठापन कर लें।