उंटारी रोड-जपला मुख्य पथ में मोहम्मदगंज प्रखंड अंतर्गत रविवारीय बाजार के पास जिला परिषद की भूमि पर वर्षो पूर्व बने जर्जर यात्री शेड को पलामू उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद पलामू के कार्यादेश से हटा दिया गया है।मालूम हो कि उक्त स्थल पर दो यात्री शेड बने हुए थे,जो काफी जर्जर हो गया था और अनुपयोगी हो गया था।जिसमे अवैध तरीके से होटल चल रहा था,जो कभी भी दुर्घटना का कारण हो सकता था।साथ ही जिला परिषद भूमि में बने दुकानों का मार्ग अवरुद्ध था।दुकानदारो और ग्रामीणों द्वारा उक्त यात्री शेड को हटाने के लिए कई बार आवेदन भी जिला परिषद पलामू के कार्यालय में दिया गया था,जिसके आलोक में उप विकास आयुक्त ने जांच करवाकर जर्जर यात्री शेड को हटाने का कार्यादेश दिया था।
कनीय अभियंता जिला परिषद चन्द्रदेव कुमार की देखरेख में जर्जर यात्री शेड को हटवाया गया।अनहोनी की आशंका से सशंकित लोगो ने प्रसन्नता जाहिर किया है।लोगो ने कहा कि जर्जर यात्री शेड दुर्घटना का कारण ही बन सकता था और बस स्टैंड का निर्माण हो गया है,ऐसे में अनुपयोगी ही हो गया था और जिला परिषद में बने दुकान का भविष्य चौपट हो गया था,अब जिला परिषद की खाली दुकानों को लेने के लिए लोग उत्सुक है।