कांडी: ग्रामीणों की मांग एवं आवश्यकता अनुसार मिशन जल कल्याण के तहत विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टूटी हुई विभिन्न सड़कों एवं बांधों को मरम्मती कार्य करवाया जा रहा है। इसी अंतर्गत रतनगढ़ गांव में ह्यूम पाइप डालवाकर बांध का मरम्मती कार्य कराया गया। बांध के दुरुस्त होने से अब ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
इसके साथ ही ओलमा से रतनगढ़ तक जर्जर हो चुकी सड़क का भी मरम्मती कार्य पूरा किया गया। सड़क दुरुस्त होने से ग्रामीणों एवं राहगीरों को अब आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा संकल्प है। क्षेत्र की जनता के लिए जो दशकों से नहीं किया गया, उसे पूरा करना मेरा लक्ष्य है। जनता की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास निरंतर जारी रहेगा। आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है।