12 Sep 2025, Fri

BIMSTEC यूथ लीडर समिट में चार दिनों तक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इन्दीवर,जाने कौन हैं इन्दीवर

शेयर करें

अनुप सिंह

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित BIMSTEC यूथ लीडर समिट 2025 का शुभारंभ असम के गुवाहाटी में हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड से युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बड़े गर्व की बात है कि इस सम्मेलन में मझिआंव बीआरसी लेखापाल सह वंशीधर नगर के जतपुरा गांव निवासी प्रदीप कुमार शुक्ल के पुत्र इन्दीवर शुक्ल को युवा प्रतिनिधि (Youth Delegate) के रूप में चुना गया है। इन्दीवर भारतीय युवाओं की आकांक्षाओं, दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमता को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने प्रस्तुत करेंगे।

इस शिखर सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य सदस्य देशों के युवाओं के बीच क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना, सतत विकास और नवाचार की दिशा में विचार साझा करना, नेतृत्व क्षमता एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना है।

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इन्दीवर शुक्ल ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है कि मैं भारत की युवा शक्ति की आवाज़ इस मंच पर रख रहा हूँ। मेरा प्रयास रहेगा कि भारत के दृष्टिकोण को BIMSTEC देशों के साथ साझा कर मजबूत क्षेत्रीय साझेदारी बनाई जा सके।

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के नेतृत्व एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इस पहल को युवाओं के लिए “भविष्य निर्माण का मार्ग” बताते हुए कहा कि यह सम्मेलन युवा प्रतिनिधियों को न केवल नेतृत्व के अवसर देता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और सहयोग की नई संभावनाओं के द्वार भी खोलता है।

इधर पूछे जाने पर प्रदीप कुमार शुक्ल ने कहा कि बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद, लोगों का स्नेह एवं प्यार आशीर्वाद के साथ साथ भगवान वंशीधर की असीम कृपा से पुत्र इन्दीवर यहां तक पहुंचे हैं। यह हमारे परिवार एवं क्षेत्र के लिए गौरव प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *