कांडी:पूरे गढ़वा जिले में खाद की किल्लत झेल रहे है चारों तरफ किसान सड़क पर प्रदर्शन करके सरकार और प्रशासन से खाद की मांग कर रहे हैं उक्त बात जी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे ने कही है।
उन्होंने ने कहा कि किसानों की समस्या पर सरकार कान में तेल डालकर कुंभकर्ण की नींद में सो रही है, हालांकि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक पहल किया गया। जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन इस करवाई से खाद डीलर में हड़कंप मची है। पहले अगर झारखंड सरकार डीलर को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं दे पाई। वहीं इस परिस्थितियों में डीलर दूसरे प्रदेश से खाद मांगकर किसानों के बीच बेचते थे। जिससे डीलर भी कमाते थे, और किसानों को भी खाद मिल जाता था। लेकिन प्रशासन द्वारा किसानों को कालाबाजारी से बचाने के लिए आवश्यक पहल किया गया। जिससे तो कालाबाजारी से थोड़ा राहत मिली है,लेकिन प्रशासन की करवाई से रक्षा में हत्या जैसी कहावत चरितार्थ हो गई है।
उन्होंने कहा कि इस करवाई से उचित मूल्य पर खाद बेचने के नाम पर डीलर हाथ खड़ा कर दे रहे हैं। कोई डीलर खाद बेचने को तैयार नहीं है। झारखंड सरकार गढ़वा जिले को पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। किसान अपनी मेहनत की कमाई, और सूद ब्याज पर लेकर धान की रोपाई की। किसानों के खेत पीले पड़ गए चारों तरफ खाद की हाहाकार मची हुई है। एक प्रखंड में पांच सौ छह सौ बोरी खाद आ रहा है जो ऊंट के मुंह में जीरा जैसा लग रहा है। साथ ही रामलाला दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराए, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी किसानों की खाद की समस्या सहित और ज्वलंत मुद्दों पर कांडी, बरडीहा मझिआंव सहित पूरे जिले के प्रखंड मुख्यालय पर ग्यारह तारीख को किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करेगी।