मझिआंव:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिन मंगलवार को रेफरल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ की अध्यक्षता में “निश्चय मित्र सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। जिसमें रेफरल अस्पताल अंतर्गत मझिआंव,कांडी एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के कुल 19 टीवी मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न पदों पर पदस्थापित कर्मीयों ने गोद लिया। और सहयोग करते हुए फूड बास्केट दिया गया। जिसमें डॉ राज कुमार पांडेय 07 मरीज, डॉ पूनम कुमारी 05 मरीज, डॉ वीर प्रताप सिंह 05 मरीज, कन्हैया कुमार एसटीएस 02 मरीज फूड बास्केट प्रदान किए।वहीं रेफरल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ के द्वारा सभी मरीजों को दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि आप सब पौष्टिक आहार अधिक से अधिक लेने, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, और जब भी खांसी आता है तो किसी के सामने नहीं खांसे, बच्चों एवं बुजुर्ग से दूरी बनाए रखें।
इधर इस संबंध में पूछे जाने पर डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ ने बताया कि हमारे तीनों प्रखंड क्षेत्र में लगभग 100 से अधिक टीवी मरीज हैं जिन्हें नियमित समय पर उपचार और दिशा निर्देश दिए जा रहा है। और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा निरंतर गोद लिए जा रहे हैं पौष्टिक आहार वितरण किया जा रहा है। पहले भी गोद लिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज के घरों में भी जाकर दिशा निर्देश के साथ जांच किया जा रहा है, और रोग से बचाव एवं रोग मुक्ति के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर डॉ रवि कुमार, डॉ राजकुमार पांडे, दो वीर प्रताप सिंह, डीपीसी डॉक्टर पीएस मिश्रा, एनडीपीएस जितेंद्र कुमार, पीपीएम नरूल्लाह अंसारी, एसटीएस कन्हैया कुमार, एलटी अनुज कुमार, पीएमडब्ल्यू राजीव रंजन विश्वकर्मा, सुचित कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।