झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रारम्भिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा 1 से 5 के जारी परिणाम में कांडी प्रखण्ड से 28 सहायक अध्यापकों ने सफलता प्राप्त किया है। जिसमें कन्या प्रावि हरिहरपुर से दुर्गेश कुमार सिंह,मवि हरिहरपुर से चंदन सिंह,उच्च विद्यालय बरवाडीह से अविनाश कुमार दुबे,प्रावि चंद्रपुरा से चंदन कुमार तिवारी, मवि सुंडीपुर से चंद्रशेखर पाण्डेय,नव प्रावि गरदाहा से अरुण कुमार,मवि खरौंधा से निरंजन कुमार,उच्च विद्यालय सोहगड़ा से विनोद मिस्त्री व राम किशुन राम, बुनियादी विद्यालय सेमौरा से संजय कुमार पाण्डेय, रविकांत दास व मुनेश्वर राम,पीएम श्री उच्च विद्यालय लमारी कला से अमरेन्द्र कुमार पंडित,अनूप कुमार सिंह,रौशन कुमार सिंह व सतेंद्र कुमार मिश्रा, मवि राणाडीह से मनोज कुमार चौबे व वरुण कुमार शर्मा,प्रावि तेलियानीजामत से मृत्युंजय कुमार गुप्ता,मवि चटनियां से अर्चना कुमारी, उच्च विद्यालय डूमरसोता से नित्यानन्द मेहता व अवधेश पाल,नव प्रावि डेमा से संजय राम,जमा दो उच्च विद्यालय कांडी से अवधेश मेहता,राजीव रंजन व जयप्रकाश, मवि सड़की से संतोष कुमार पाल व अनुज कुमार ने सहायक आचार्य पद के लिए सफलता प्राप्त किया है।
जबकि प्रखण्ड के 4 ऐसे भी सहायक अध्यापक हैं जो आयोग द्वारा जारी दुबारा संसोधित परिणाम में असफल साबित किए गए हैं जबकि उक्त सभी चार सहायक अध्यापक का पहले जारी परिणाम में सफल थे।असफल शिक्षकों में प्रावि हरीगांवा के प्रदीप कुमार,उच्च विद्यालय मझिगांवा के धर्मेन्द्र कुमार चौबे,मवि सड़की के ब्रजेश कुमार व प्रावि शिवरी के सुदीप पाल शामिल हैं। इस तरह के परिणाम आने से असफल सभी चार शिक्षकों के बीच मायूसी व्याप्त है। प्रखण्ड के 28 सहायक अध्यापक का सहायक आचार्य पद पर चयन होने पर कई शिक्षकों ने बधाई दिया है जिनमें वरुण कांत दुबे,अरुण पाण्डेय,राजेश दुबे,राम रंजन,अखिलेश राम, लव कुमार सिंह,देवेन्द्र कुमार चौबे ,राम लखन राम,प्रभात रंजन सिंह ,उदय राम सहित कई का नाम शामिल है।