12 Sep 2025, Fri

मजदूरी यूनियन के प्रखंड संयोजक ने एसडीएम को लिखित आवेदन प्रखंड कि ज्वलंत समस्याओं का समाधान करने की मांग की

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:-बिहार प्रगतिशील मजदूरी यूनियन के प्रखंड संयोजक अवध बिहारी सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन मझिआंव कि ज्वलंत समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। दिए आवेदन में कहा गया कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 1585 लाभुकों को अबुआ आवास स्वीकृत किया गया है। इसमें लगभग 1000 लाभूकों की राशि भी निर्गत कर दी गई है। लेकिन बालू के अभाव में आवास नहीं बन पा रहे हैं। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा आवास में निर्माण नहीं करवाने वाले लाभूको के खिलाफ नोटिस भी जारी किया जा रहा है।जिससे लाभूको को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकारी रेट से मिलने वाला बालू₹1500 में दो सौ सीएफटी के हिसाब से मजदूर लाभुकों को उपलब्ध कराया जाए।ताकि अबूआ आवास निर्माण ससमय पूरा किया जा सके।

वहीं मझिआंव गढ़वा एवं मझिआंव ब्लॉक रोड में जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। सड़क के दोनों किनारे स्थाई दुकानो के जमावड़े के कारण गाड़ियों की आवा जाहि बाधित होने के कारण आएदिन हमेशा जाम की समस्या बनी रह रही है। यातायात बाधित होने के कारण एम्बुलेंस,स्कूल बस एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा गया है की तत्कालीन अंचलाधिकारी शारदानंद देव के द्वारा पूर्व में मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थल चिन्हित किया गया था। लेकिन आज तक किसी भी पदाधिकारी ने मझिआंव की इस ज्वलंत समस्या पर पहल करने की हिम्मत नहीं की। जिसका खामियाजा आज तक माझियाव वासियों को भुगतना पड़ रहा है। इधर नगर पंचायत क्षेत्र के मेन रोड में दुर्गाबाड़ी मंदिर से महज 50 फीट की दूरी पर अवस्थित शराब की दुकान को कही अन्यत्र शिफ्ट करवाया जाए ।ताकि मंदिर में पूजा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं एवं पास पड़ोस में रहने वाले को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही आवेदन में कहा गया है कि अगर इन तीन ज्वलंत समस्याओं का समाधान एक पर पखवाड़े के अंदर नहीं किया गया तो आगामी 20 सितंबर को मजदूर यूनियन के बैनर तले प्रखंड कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *