कांडी-बीडीओ राकेश सहाय ने गुरुवार को खुटहेरिया पंचायत भवन व मध्य विद्यालय खुटहेरिया निरीक्षण किया।
बीडीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में मुखिया एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह में एक बार पंचायत स्तरीय सभी विभागों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक बृहस्पतिवार को पंचायत भवन में मनरेगा दिवस का आयोजन हर हाल में करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में किसी दिन निश्चित करके जनता दरबार का आयोजन करें और इसकी जानकारी जनता को दें और उसमें प्राप्त सभी आवेदनों को एक रजिस्टर में संधारित करके उसमें क्या कार्रवाई हुई इससे लाभुक को अवगत कराएं।बीडीओ ने मुखिया एवं पंचायत सचिव तथा पंचायत के सभी कर्मी नियमित रूप से पंचायत भवन में समय दें और आम जनता से मिले यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहां उपस्थित मुखिया अनिता देवी, पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा एवं पंचायत सचिव एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि आप सभी पंचायत अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित निरीक्षण करें एवं स्कूलों में बनने वाले मध्यान्ह भोजन पर भी नजर रखें की बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है कि नही ।बच्चों को मेनू के अनुसार एमडीएम दिया जा रहा है कि नही इसे सुनिश्चित किया जाए।
बीडीओ राकेश सहाय ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुटहेरिया का भी औचक निरीक्षण किए।विद्यालय के दो वर्ग कक्ष को जर्जर अवस्था में देख उस पर चिन्ता व्यक्त किया।बीडीओ ने विद्यालय के हेडमास्टर व एसएमसी अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को उक्त जर्जर क्लास रूम में ताला बंद कर दें ताकि कोई बच्चा उस कमरे में नही जा सके। उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुटहेरिया का आज निरीक्षण किया जिसके भवन की स्थिति काफी खराब होने की शिकायत मिली थी शिकायत बिल्कुल सही पाई गई इसके दो कमरे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं शौचालय भी क्षतिग्रस्त हैं।इस पर बीडीओ ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि क्षतिग्रस्त कमरों में ताला लगा दें ताकि कोई बच्चा वहां ना जा पाए। जिले के शिक्षा पदाधिकारी को इस मामले में पहले भी जानकारी दी जा चुकी है।
उपायुक्त को इस संबंध में पत्राचार से तुरंत इसका वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध कियाजाएगा।
इसके बाद बीडीओ ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने कक्षा 8 तक संचालित विद्यालय में तीन शिक्षक हैं और तीनों उपस्थित थे।। मध्यान भोजन योजना संचालित था। बच्चों से हिंदी अंग्रेजी एवं गणित के सवाल पूछे और उन्हें व्याकरण को मजबूत करने तथा विज्ञान अंग्रेजी और गणित का अध्ययन पर विशेष ध्यान देकर करने की सलाह दी।बच्चे किताबों को अच्छी तरह से पढ़ पा रहे थे और समझ पा रहे थे। शिक्षकों को भी निर्देश दिया गया कि वह बच्चों को धारा प्रवाह रीडिंग डालने का अभ्यास कराए। ताकि बच्चे स्वत भी पढ़कर के बहुत ही चीज समझ सकें। मौके पर उप मुखिया अतीस सिंह,बीडीसी अभिनंदन शर्मा,हेडमास्टर छठी लाल प्रसाद,अंगद गुप्ता,उदय कुमार गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।