गढ़वा सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हाल के दिनों में एसडीएम संजय कुमार के न्यायालय से 508 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई (प्रीवेंटिव एक्शन) किया गया है। इन सभी के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं जबकि इनमें से 128 से अधिक लोग ऐसे हैं जिनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। चूंकि निरोधात्मक कार्रवाई जारी है इसलिए यह संख्या अगले एक दो दिन में और भी बढ़ेगी।
अब तक अनुमंडल क्षेत्र के सातों थाना क्षेत्रों के जिन 508 लोगों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है उनमें से सबसे ज्यादा मेराल से 188 व गढ़वा थाना से 111 लोग शामिल हैं। विभिन्न थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों व पुलिस निरीक्षकों से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में सी.आर.पी.सी. की धारा 107 (अब बी.एन.एस.एस. की धारा 126) के तहत नोटिस जारी किए जाते हैं। जो लोग नोटिस के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखते हुए बंधनामा नहीं भरते हैं उनके विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट भी नियमानुसार जारी किया जाता है। इसी सिलसिले में 30 मार्च तक कुल 508 लोगों को नोटिस तथा 128 लोगों को वारंट जारी किया जा चुका है। ईद, रामनवमी एवं अन्य त्योहारों को देखते हुए एहतियात के तौर पर उक्त कार्रवाई की गई है। बताया गया कि उक्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बीते होली के पर्व, आगामी ईद, सरहुल व रामनवमी को देखते हुए क्षेत्र की विधि व्यवस्था बेहतर रखने के लिए उक्त निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। हाल ही में अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारीयों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे आदतन अराजक तत्वों व संभावित उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करें। बताया गया कि जो विवादित यूट्यूब चैनल या व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप हैं जिनका उद्देश्य ही खुराफात करना है वैसे चैनलों व व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के विरुद्ध भी नोटिस / गिरफ्तारी वारंट किए जाने हैं।