बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के ओबरा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओबरा के सहायक शिक्षक दानी कर्ण मेहता की कुछ दिन आकस्मिक निधन हो गई हैं।जिसके कारण इस ह्रदय विदारक घटना से परिजनों सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मर्माहत है। इधर विद्यालय के सहयोगी शिक्षकों के द्वारा आपस में चंदा कर 56400 एवं सरकारी शिक्षकों के द्वारा 18000 रुपए कुल मिलाकर 74,400 सौ रुपए सहयोग के तौर पर उनके परिजनों को दी गई। विदित हो कि सहायक शिक्षक दानी कर्ण मेहता का दोनों किडनी डैमेज हो गया,और गढ़वा में इलाज के दौरान कुछ दिन पूर्व मौत हो गई है।सहयोग करने वालों में प्रधानाध्यापक कुलदीप राम सहयोगी शिक्षक राजेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र कुमार मेहता, रोहित कुमार विश्वकर्मा,राजेश कुमार तिर्की, रजनीकांत पांडे, निरंजन कुमार सिंह, विनोद कुमार मेहता, महेंद्र कुमार पांडे,धर्मेंद्र कुमार पाल एवं लल्लू राम आदि शिक्षकों का नाम शामिल है।
सहायक शिक्षक के आकस्मिक निधन पर विद्यालय के शिक्षकों ने उनके परिजनों को 74000 रुपए देकर किया सहयोग
