7 Jul 2025, Mon

सरकारी आईडी पर फर्जी तरीके से एक निजी दुकान में आधार आईडी चलाने पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों से की शिकायत

शेयर करें

पलामू जिला के मोहम्मद गंज प्रखंड क्षेत्र से एक और फर्जी तरीके से चलाए जाने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधियों
ने पदाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में कहा गया है कि ग्राम पंचायत मोहम्मदगंज के मुखिया पुत्र रौशन कुमार, पंचायत समिति सदस्य पति सुशील कुमार मेहता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मदगंज, अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद श्री गंगवार महतो को बी आर सी मोहम्मद गंज के आधार ऑपरेटर सरफराज अहमद को लेकर मौखिक शिकायत दर्ज की। सरफराज अहमद ने मोहम्मद गंज का आधार आईडी लेकर हैदर नगर में प्राइवेट से चला रहे हैं। जब से आधार आईडी लिए हैं एक बार भी मोहम्मदगंज में आधार नहीं बनाया है। इन दोनों ने प्रखंड कार्यालय में आधार बनाने की मांग भी की है। मोहम्मद गंज के ग्रामीण जानता को आधार अपडेट जैसे मैया सम्मान योजना आवास प्लस में नाम जोड़ने के लिए आधार अपडेट नहीं रहने कारण कठिनाइयां हो रही है। वहीं मोहम्मद गंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी रणवीर कुमार ने बोले की मैं हैदर नगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करके करवाई करवाता हूं ।अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिए की बहुत जल्द प्रखंड कार्यालय में आधार बनना शुरू होगा ।आधार ऑपरेटर सरफराज अहमद पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य ममता देवी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र जी से फोन के जरिए बात कि और कहीं की यंहा क्यों नही आधार बनया जा रहा है, आधार ऑपरेटर कहां है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा की जब से आधार आईडी मोहम्मद गंज बी आर सी को जब से आधार ऑपरेटर सरफराज अहमद को मिला है तब से वह यहां कभी नहीं बनाया है। वहीं बीपीओ ने कहा कि इस मामले को डीसी महोदय के पास लिखित आवेदन दे चुके हैं, अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विधायक प्रतिनिधि डा. पच्चू रजवार को इस बात को सूचना मिला तो सूचना मिलते संज्ञान में लेते हुए बोले की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *