7 Jul 2025, Mon

मुखिया के आवास पर दावत-ए-इफ्तार का गया आयोजन, एकता और सौहार्द्र का दिया गया संदेश

शेयर करें

मंझिआंव : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोदरा पंचायत मुखिया पूनम देवी के आवास पर पूर्व मुखिया सह मुखिया पति इंदल सिंह के नेतृत्व में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। रमज़ान के पवित्र महीने में रोज़ेदारों के लिए इफ्तार का अवसर विशेष महत्व रखता है। इस मौके पर पंचायत क्षेत्र सहित देश में खुशहाली और भाईचारे की सामूहिक दुआ की गई। इफ्तार के बाद जानकारी देते हुए इंदल सिंह ने कहा कि यह आयोजन समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देता है और वर्षों से चली आ रही गंगा-जमुनी तहज़ीब की विरासत को और मजबूत करता है। दावते-ए- इफ्तार का आयोजन में निरंतर करते आ रहा हूं और जब तक बनेगा तब तक मैं हिंदू मुस्लिम का एकता का परिचय देते हुए मैं लगातार दावते-ए- इफ्तार पार्टी देते रहूंगा।
इस दावत में पंचायत क्षेत्र के सरफुद्दीन खान, कयामुद्दीन खान, इरशाद खान, डॉक्टर जी, मुस्तकीम खान, यूनुस खान, शाहनवाज सिद्दीकी, अहमद खान, रमेश चौधरी, बैजनाथ रजवार, गोलू सिंह एवं रणजीत सिंह सहित कई सामाजिक बुद्धिजीवी सहित कई अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *