कांडी-प्रखण्ड मुख्यालय सहित पूरा क्षेत्र रविवार से रामनवमी के रंग में रंग गया।मंदिरों से भजन कीर्तन व रामायण पाठ की स्वर सुनाई पड़ रही है।पूरा वातावरण भक्ति मय हो रहा है।चैती नवरात्र के पहले दिन कांडी बाजार स्थित महावीर सह राम जानकी मंदिर से विराट कलश यात्रा निकाली गयी।यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर सोन नदी तक गयी।इस कलश यात्रा में मुख्य यजमान नंदलाल चौधरी पत्नी पूनम देवी थी।साथ ही 251 कलश धारी महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।पुजारी आनंद पाण्डेय ने सभी कलशधारी श्रद्धालुओं के कलश में सोन नदी के पवित्र जलधारा से अभिमंत्रित जल भरवाया।सभी भक्त जल लेकर वापस मंदिर प्रांगण में आकर कलश को स्थापित किए।जहाँ पर रामनवमी महोत्सव पूजा कमिटि के अध्यक्ष सह पंचायत मुखिया विजय राम के नेतृत्व में सदस्यों ने सभी कलश उठाए भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में फल का वितरण किया गया।अध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी के शुभ अवसर पर कांडी में मुख्य सड़क के दोनों ओर लगभग तीन सौ की संख्या में महावीरी झंडा भी लगाया गया है।वहीं मंदिर में प्रतिदिन नवाहय रामायण पाठ किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटि के राजेश कुमार,उप मुखिया दिलीप राम,विनोद मेहता,विनोद चंद्रवंशी,संतोष कुमार,उमेश प्रसाद,कृष्ण कुमार सोनी सहित अन्य कई ने सहयोग प्रदान किया।
चैती नवरात्र की कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,श्रद्धालुओं के बीच रामनवमी कमिटि के लोगों बांटे फलाहार
