एसबीआई फाउंडेशन व रोज संस्था के द्वारा बुधवार को कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर गाँव में एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत अभियान शिवपर के राजकीय मध्य विद्यालय शिवपुर में कराया गया। जिसमें गांव की महिला एवं पुरुष और विद्यालय के बच्चे उपस्थित शामिल हुए। डॉ विजय गोस्वामी द्वारा बच्चो को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक को और ग्रामीणों को साफ सफाई तथा शौचालय का उपयोग करने को कहा। शिवपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम ने भी स्वस्चता विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों व बच्चों को साफ सफाई के बारे में बताएं। शिवपुर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद अशोक बैठा सहित गांव की बहुत संख्या में महिला भी उपस्थित थीं।
एसबीआई फाउंडेशन रोज संस्था के टीम व विद्यालय के शिक्षक और बच्चे ग्रामीण मिल कर गांव में जागरूकता रैली निकालते हुए नारा के साथ स्वच्छता के बारे में लोगो महिलाएं को जागरूक करते हुए पूरा गांव का भ्रमण किए। मौके पर हेडमास्टर देवेन्द्र कुमार तिवारी, शिक्षक सरिता कुमारी ,सबिता चन्द्रवँशी, संध्या पाण्डेय, पूर्व सरपंच शिवनारायण पाण्डेय, एसबीआई संजीवनी क्लिनिक के सभी स्टॉप कॉर्डिनेटर अमरेंद्र कुमार, फर्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार, एएनएम प्रतिमा उपस्थित थे।