कांडी -प्रखण्ड के रानाडीह पंचायत अंतर्गत कुरकुटा गाँव के मुस्लिम धर्मावलम्बी तीन लोग बुधवार को उमरा करने के लिए बगदाद के लिए रवाना हुए। उमरा करने जाने वालों में प्रावि पतीला के सहायक शिक्षक सह कुरकुटा निवासी अब्दुल हकीम अंसारी, सानिया प्रवीण व अंजुम आरा शामिल हैं।उक्त सभी को गाँव के दर्जनों लोगों ने रेलवे स्टेशन मोहम्मद गंज तक विदा किए।सभी ने तीनों लोगों फूल माला पहनाकर विदा किए और यात्रा सफल होने के लिए कामना किए।
अब्दुल हकीम ने बताया कि दिल्ली से बगदाद शरीफ वहाँ से कर्बला ,कूफ़ा ,नजफ़ व उमरा करते हुए वापस घर आएंगे। सभी ने गांव घर व क्षेत्र की अमन ,चैन व शांति के लिए उनसे दुआ करने को कहा। विदा करने वालों में अब्दुल अजीज अंसारी,शिक्षक मोहम्मद गुलाम कादिर,इमरान आलम,मोगम्मद शकील,अब्दुल हमीद अंसारी,नशरूद्दीन अंसारी, सत्तार अंसारी,जिब्रील अंसारी,हनीफ अंसारी ,सुभान अंसारी,इबरार,रमजान,तबरेज व मंसूर अंसारी शामिल हैं।