6 Jul 2025, Sun

ईद का पर्व नगर पंचायत एवं प्रखंड क्षेत्रों में बड़े ही उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया

शेयर करें

मझिआंव- ईद उल-फितर का पर्व नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह पर्व पूरे क्षेत्र में धार्मिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बना। सुबह से ही क्षेत्र की मस्जिदों में विशेष तैयारी की गई थी, जहाँ सैकड़ों-सैकड़ों की संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए एकत्रित हुए। वहीं वही सामूहिक रूप से पांच गांव के लोग करमदी विवाह में ईद की नमाज पढ़ी।

नमाज के बाद, मस्जिदों के बाहर लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और एक-दूसरे के सुख-शांति की कामना की। पारंपरिक मिठाइयाँ और सेवइयाँ बांटी गईं।

नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग अपने परिवारों के साथ घरों में इस खास दिन को मनाने के लिए लौटे। बच्चों ने नए कपड़े पहनकर खुशी का इज़हार किया और ईद के खास मौके पर एक दूसरे को उपहार दिए।
समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इस दिन को एकजुटता और प्रेम का प्रतीक बताया और मझिआंव क्षेत्र में ईद के त्योहार ने एक बार फिर यह साबित किया कि हम सभी मिलजुलकर अमन-चयन और भाईचारे के साथ रहते हैं।

इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, ताकि हर कोई बिना किसी परेशानी के त्योहार का आनंद उठा सके।
जिसको लेकर दंडाधिकारी अजीत सिंह, चिन्मय दुबे, राजेश श्रीवास्तव, एवं पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह मुंडा, रणवीर प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी सभी जमा मस्जिदों पर मुस्तैद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *