6 Jul 2025, Sun

सदर एसडीओ ने त्योहार के दौरान नागरिकों को जरूरतों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

शेयर करें

*अगले दस दिन तक एसडीओ संजय कुमार इस नंबर पर आयीं जन शिकायतें का खुद करेंगे निस्तारण

गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रामनवमी एवं अन्य पर्व त्यौहारों के दौरान नागरिक जरूरतों से जुड़ी शिकायतों एवं सुझावों को सुनने के लिए पुनः हेल्पलाइन नंबर 6203263175 जारी किया है। उक्त मोबाइल नंबर पर गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के नागरिक सप्ताह के सातों दिन सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे के बीच मैसेज कर सकते है। अगले 10 दिनों तक अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार स्वयं उक्त मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुई जन शिकायतों और सुझावों को अटेंड करेंगे तथा शिकायतों के यथासंभव निवारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि वैसे तो किसी भी कार्य दिवस में लोग कभी भी उनसे कार्यालय में आकर मिलकर अपनी बात रख सकते हैं, किंतु पर्व त्योहारों के दौरान कई बार लोग कार्यालय नहीं आ पाते हैं, ऐसे में वे अपनी शिकायत या सुझाव उक्त मोबाइल नंबर पर सुबह 10:00 से रात्रि 10: 00 बजे के बीच मेसेज कर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के समक्ष रख सकते हैं। उक्त अवधि में इस हेल्पलाइन फोन को एसडीओ स्वयं अटेंड करेंगे तथा नागरिकों द्वारा रखी गयी मांगों के ससमय निराकरण हेतु अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई करेंगे या संबंधित अधीनस्थों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देंगे।
उन्होंने कहा कि इस फोन के माध्यम से लोग त्योहार के दौरान जरूरी नागरिक सुविधाओं को लेकर प्रशासनिक मदद के अलावा अपने इर्द-गिर्द हो रही किसी अवांछित, अनैतिक या विधि विरुद्ध गतिविधियों की जानकारी भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान जान बूझकर माहौल खराब करने वाले किसी प्रकार के अराजक तत्वों व असामाजिक गतिविधियों की जानकारी जिला के कंट्रोल रूम 6201261084 पर फोन करके भी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *