युवा समाजसेवी सह सामाजिक कार्यकर्ता मारुत नंदन सोनी ने मझिआंव कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को लिखित आवेदन देकर आस्था का महापर्व छठ एवं दीपावली त्योहार के आगमन के उपलक्ष्य में नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त छठ घाटों की साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त छठ घाटों के समुचित साफ-सफाई एवं समतलीकरण,छठ घाट पर जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था,क्षेत्र के विभिन्न जगह पर जाम नाली की सफाई एवं उचित निकासी की व्यवस्था करने, बिजली के नंगे तार एवं जर्जर खंभों को दुरुस्त करने, सब्जी मंडी एवं स्थानीय बाजारों में टैक्स अदा कर रहे विक्रेता एवं ट्रेड लाइसेंस धारकों की उचित व्यवस्था करने, चपकालों को यथाशीघ्र दुरुस्त करने, सभी वार्डो में स्ट्रीट एवं हाई मास्क लाइट लगाने तथा कोयल नदी तथा तालाबों में गहरे पानी को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोताखोर को उपलब्ध करने की मांग की है।