13 Dec 2025, Sat

सहायक आचार्य (वर्ग 1 से 5) के पदस्थापन हेतु चयन एवं विद्यालय आवंटन प्रक्रिया आरंभ

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार से सहायक आचार्य (वर्ग 1 से 5) के शिक्षकों की पदस्थापन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शिता एवं मेरिट के आधार पर सम्पन्न की गई।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्रम संख्या 1 से 116 तक के अभ्यर्थियों को मेरिट सूची के क्रम में आमंत्रित किया गया। पदस्थापन हेतु उपलब्ध विद्यालयों का चयन अभ्यर्थियों द्वारा उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज की उपस्थिति में कराया गया।

विद्यालय चयन की यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई, जिसमें सभी अभ्यर्थियों को मेरिट क्रम के अनुसार विद्यालय चयन का अवसर प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त, क्रम संख्या 117 से 219 तक के अभ्यर्थियों को पदस्थापन हेतु कल दिनांक 13 दिसंबर 2025 को समाहरणालय सभागार में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया है। संबंधित अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर प्रक्रिया में भाग लें।

जिला प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया है कि सम्पूर्ण पदस्थापन प्रक्रिया न्यायसंगत, पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *