13 Dec 2025, Sat

“आइये खुशियाँ बाँटें” : दो दूरस्थ बस्तियों में पहुँची गर्माहट,डंडा के मुसहर टोला और मरहटिया के उराँव टोला में सभी जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए गर्म वस्त्र

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार की पहल पर सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से शुरू हुए “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान के 13 वें दिन डंडा गाँव और मरहटिया की दो वंचित बस्तियों में गर्म वस्त्र वितरण अभियान चलाया गया। डंडा स्थित मुसहर टोला में सदर एसडीएम संजय कुमार खुद मौजूद रहे, जबकि मरहटिया के उराँव टोला में उक्त वितरण कार्यक्रम गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम की देखरेख में आयोजित किया गया, जहाँ दोनों समुदायों के सभी जरूरतमंद परिवारों के सदस्यों बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को गर्म वस्त्र प्रदान किए गए।

मरहटिया का उराँव टोला मुख्यतः जनजातीय परिवारों की आबादी वाला क्षेत्र है, जबकि डंडा की मुसहर टोला बस्ती महादलित वर्ग की सर्वाधिक कमजोर आबादी को समेटे हुए है। टीम ने पूर्व में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर दोनों बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित किया और उनके बीच स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी, मोजे तथा अन्य ऊनी वस्त्र वितरित किए।

ठंड के मौसम में मिले इन वस्त्रों से बच्चों के चेहरों पर खुशी और बुजुर्गों के चेहरे पर मिली राहत स्पष्ट झलक रही थी। स्थानीय लोगों ने एसडीएम एवं पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे सर्दी से बचाव का समय पर मिला सहारा बताया।

एसडीएम ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन विभिन्न वंचित बस्तियों में संचालित किया जा रहा है, जहाँ प्रशासन, सामाजिक संगठनों और दानदाताओं के सामूहिक सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक संवेदना और सहायता पहुँचाई जा रही है। संजय कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सर्दी के मौसम में कोई भी परिवार मजबूरीवश गर्म कपड़ों से वंचित न रहे। समाज के सजग नागरिकों के सहयोग से यह अभियान उन परिवारों तक राहत पहुँचा रहा है जो वाकई सबसे अधिक जरूरतमंद हैं।

वितरण अभियान में वस्त्र प्रदाताओं के अलावा कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, अखिलेश कुमार, नीरज पांडे, प्रिंस कुमार, राजकुमार आदि के अलावा कई स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *