गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के संचालन के दौरान *प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई तथा प्रखंड/थाना दिवस की गतिविधियों को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया था।* जिले की सभी पंचायतों में यह विशेष जनकल्याणकारी अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।
कार्यक्रम के समापन के उपरांत जिला स्तरीय सहित सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई, तथा साथ-साथ थाना/प्रखंड दिवस कार्यक्रम को पुनः आरंभ करने का निर्णय लिया गया है।
सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम को नियमित रूप से आयोजित करें।
थाना/प्रखंड दिवस कार्यक्रम को भी पूर्व निर्धारित समयानुसार सुचारु रूप से संचालित करना सुनिश्चित करें। आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए सभी अधिकारी निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
जिला प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया है कि जनसुनवाई एवं प्रखंड/थाना दिवस कार्यक्रम की नियमित होने से नागरिकों की समस्याओं का समाधान और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से हो सकेगा।