13 Dec 2025, Sat

अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने के आरोप में विभाग ने तीन लोगों पर कराई प्राथमिकी दर्ज

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार के नेतृत्व में अवैध तरीके से बिजली जलाने वालों को लेकर गुरुवार को छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध रुप से बिजली उपयोग कर रहे तीन लोगों को विभागीय कर्मीयों ने पकड़ा, और जांचों उपरांत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।कमल कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर थाना क्षेत्र के बोदरा पंचायत के बिछी गांव निवासी अवध चौधरी, बरका खाला गांव निवासी विरेंद्र सिंह की पत्नी गीता देवी एवं भुसुआ गांव निवासी बैजनाथ राम की पत्नी आशा देवी के ऊपर अवैध रूप से कटिया के माध्यम से, एवं बाईं पास बिजली जलाते पकड़ा गया।

जिसमें मझिआंव थाना केश कांड संख्या 123/ 25 अंतर्गत सुसंगत धाराओं में अवैध रूप से बिजली जलाने के जुर्म में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही तीनों लोगों पर 12200-1200 रुपये के हिसाब से जुर्माना भी लगाया गया है। इस तरह अवैध बिजली जलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है, इधर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार के द्वारा सभी बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का कनेक्शन लेकर ही एवं मीटर लगाकर ही बिजली जलाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *