मझिआंव:बुधवारीय सप्ताहीक बाजार के दिन शाम को मेंन रोड स्थित मुन्ना सोनी के वर्तन दुकान से एक बाजार करने आई ग्रामीण महिला ने अलमुनियम का बड़ा सा तशला चुराकर भाग रही थी ,जिसे दुकानदार मुन्ना सोनी के द्वारा उसे पकड़ कर अपने दुकान में लाया गया। इसके बाद नाम पता पुछे जाने पर नहीं बता रही थी, उसके बाद उसे उपस्थित महिलाओं ने पिटाई भी की। जिससे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,जिसे पुलिस को उसे सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा पूछने पर वह कभी बरडीहा ,कभी ओबरा गांव बता रही है, सही नाम पता नहीं बता रही हैं। जिससे पुलिस भी संसय में पड़ी हुई है कि आखिर उक्त चोर महिला को उसके परीजनों को कैसे खोजा जाए,ताकी उसे सौंपा जा सकें। वहीं देर शाम समाचार लिखे जाने तक उस महिला को थाना में रखा गया। पुलिस को अपना हकीकत पता नहीं बताने के कारण उसके परीजनों को नहीं सौंपा जा सका है।