10 Dec 2025, Wed

विश्रामपुर विधायक ने शीतकालीन सत्र में क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण सड़क एवं एक पंचायत को काटकर दुसरे जोड़ने की बात रखी

शेयर करें

सड़क से सदन तक अपने क्षेत्र की जनता के अधिकार, सम्मान और सुविधा के लिए मेरी आवाज हमेशा उठती रही है और आगे भी दृढ़ता से उठती रहेगी: नरेश प्रसाद सिंह

अनुप सिंह

झारखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान दो अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जनजीवन से जुड़े मार्गों की बदहाल स्थिति पर आकृष्ट कराया।

जिसमें विधायक ने कहा पलामू जिले में NH-75 ब्रहमोरिया मोड़ से कजरू कला होते हुए दुर्गा माईस तक का पथ वर्षों से जर्जर है, जो विश्रामपुर, नावा बाजार एवं पाण्डु तीनों प्रखण्डों की जीवन रेखा है।

इसी प्रकार गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के खुटहेरिया से मंगरदह होते हुए चटनिया तक का PWD मार्ग भी पूरी तरह उपेक्षित है, जबकि यह कांडी व भवनाथपुर प्रखण्डों को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क पथ है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैंने सदन में सरकार से स्पष्ट पूछा है कि क्या इन दोनों महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण/पुनर्निर्माण पर सरकार विचाररत है?यदि हाँ, तो कार्यारंभ की समय-सीमा क्या है?और यदि नहीं, तो इसके पीछे क्या कारण है?

साथ ही श्री सिंह के द्वारा विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से ही घांसीदाग पंचायत की वर्षों से लंबित समस्याओं को मजबूती से उठाया।

अतिपिछड़ा और सुदूरवर्ती यह पंचायत विश्रामपुर प्रखण्ड मुख्यालय से 20 किमी तथा पाण्डु प्रखण्ड मुख्यालय से 10 किमी दूर स्थित होने के कारण आमजन को हर छोटी–बड़ी आवश्यकता पर कठिनाई झेलनी पड़ती है।

जिसको लेकर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैंने सदन में सरकार से स्पष्ट प्रश्न रखा है।

घांसीदाग पंचायत को विश्रामपुर से अलग कर पाण्डु प्रखण्ड में सम्मिलित करने से क्या हजारों ग्रामीणों को सीधी राहत नहीं मिलेगी?

यदि सरकार इस पर सहमत है, तो निर्णय कब तक लिया जाएगा?और यदि असहमत है, तो उसके कारण क्या हैं,यह भी सदन को बताया जाए।

साथ ही श्री सिंह द्वारा कहा गया कि जनहित के मुद्दे ही हमारी प्राथमिकता हैं।

सड़क से सदन तक अपने क्षेत्र की जनता के अधिकार, सम्मान और सुविधा के लिए मेरी आवाज हमेशा उठती रही है और आगे भी दृढ़ता से उठती रहेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *