10 Dec 2025, Wed

बीडीओ सह एमओ की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी 73 जनवितरण प्रणाली के साथ एक बैठक

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी-प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ सह एमओ राकेश सहाय के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी 73 जनवितरण प्रणाली के साथ एक बैठक किया गया।उस बैठक में ई पौस मशीन वितरण सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रांची से आएं प्रशिक्षक कुलदीप मंडल द्वारा सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को नया ई पौष मशीन फोर जी को चलाने, रखरखाव तथा अन्य तकनीकी जानकारी दी गई। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सभी डीलरों को पुराने टू जी ई पौष मशीन के बदले नया फोर जी ई पौष मशीन उपलब्ध कराया गया है, जिससे कि नेटवर्क की समस्या से निजात मिल सके तथा राशन वितरण का कार्य तेजी से हो सके ।

इस अवसर पर बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि सभी डीलर आज नया फोर जी ई पौष मशीन प्राप्त कर इसी मशीन से राशन वितरण का कार्य करें। अब यह शिकायत नहीं मिलनी नहीं चाहिए कि नेटवर्क की समस्या है । इस अवसर पर प्रभारी सहायक गोदाम प्रभारी शाहीद अंसारी, डीलर संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर दुबे, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन मिश्रा , प्रबोध सिंह,हरिनाथ चन्दवंशी, रविनाथ प्रसाद, ब्रज मोहन दुबे सहित सभी डीलर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *