10 Dec 2025, Wed

गढ़वा पुलिस ने ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार का किया पर्दाफाश,ब्राउन शुगर के साथ दो लाख से अधिक रुपए जप्त

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा जिले की पुलिस ने मंगलवार देर शाम नशे के अवैध कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़देवी मोहल्ला में चल रहे ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकदी भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक को 09 दिसंबर 2025 की सुबह यह सूचना प्राप्त हुई कि गढ़देवी मोहल्ला स्थित एक घर में कुछ व्यक्ति ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम में थाना पुलिस के अलावा तकनीकी व खुफिया इन्हें भी शामिल किया गया।

सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने बिना समय गंवाए गढ़देवी मोहल्ला में छापामारी की। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो अभियुक्तों को मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल कुमार और विनोद राम उर्फ सोढ़न के रूप में हुई है।

मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे प्रमाण मिले, जिन्होंने पुष्टि की कि यहाँ लंबे समय से नशे का अवैध व्यापार चल रहा था। तलाशी में कुल 29.2 ग्राम ब्राउन शुगर, ₹2,80,000/- नकद, 06 मोबाइल फोन, ब्राउन शुगर पैकिंग से जुड़ी सामग्री और 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। मौके से बरामद नकदी और उपकरणों को देखकर यह साफ होता है कि यह नेटवर्क काफी सक्रिय और संगठित तरीके से काम कर रहा था।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त राहुल कुमार ने स्वीकार किया कि वह सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर गढ़वा में बेचता है। उसने बताया कि एक पुड़िया को वह ₹500 से ₹700 तक में स्थानीय ग्राहकों को सप्लाई करता था। पुलिस को शक है कि इस पूरे रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पूछताछ में कई और अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में गढ़वा थाना कांड संख्या-626/25 दर्ज कर लिया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे सभी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जाएगा।

इस बड़ी कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई है कि ऐसे सख्त कदमों से युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *