पंचायत क्षेत्र के ही एक नाबालिक युवती से इश्क करना युवक के भारी पड़ गया। जिसके बाद मझिआंव थाना पुलिस ने पोस्को एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक द्वारा मोरबे पंचायत क्षेत्र के एक नाबालिक युवती से कई महीनों से शारीरिक संबंध बनाने एवं शादी से इंकार करने एवं पुनः से शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास करते हुए देखा गया। जिसके बाद नाबालिक युवती के भाई के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देते हुए भलुही गांव निवासी विनोद चौधरी के लगभग 22 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार चौधरी और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई, और थाना कांड संख्या 141/25 के अंतर्गत दिनांक 3 दिसंबर 2025 को पोक्सो एक्ट तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए युवक को हिरासत में लिया गया। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने बताया कि नाबालिक युवती के भाई के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए, अजीत कुमार चौधरी पिता विनोद चौधरी ग्राम भलुही को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।