11 Dec 2025, Thu

एसबीआई फाउंडेशन से संपोषित एवं केजीवीके द्वारा पंचायत में दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसिकल का वितरण किया

शेयर करें

उमेश कुमार

रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत में एसबीआई फाउंडेशन से संपोषित एवं के,जी,वी,के, द्वारा संचालित ग्राम सेवा परियोजना के माध्यम से सिलीदाग पंचायत भवन मे दिव्यांग दिवश के उपर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्ययक्रम का उद्घाटन सिलीदाग पंचायत के मुखिया अनीता देवी, ग्राम सेवा परियोजना प्रबंधक अशोक मींज और चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य अरुणी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर ग्राम सेवा परियोजना के माध्यम से दिव्यांगजनो की बीच ट्राइसिकल का वितरण किया गया और विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर सिलीदाग पंचायत मुखिया अनीता देवी ने कही की दिव्यांगजन हमारे समाज के एक महत्वपूर्ण अंग है इन्हे भी उसी तरीके से विकसित किया जाना चाहिये जैसे की समाज मे रहने वाले अन्य लोग, इनके लिए ग्राम सेवा परियोजना के माध्यम से जो कार्य किए जा रहे है वह सरहानिए है इसे ना केवल इनके अंदर आत्मनिर्भरता आएगी बल्कि समाज के अपनी सहभगिता को पूरा कर सकते है। आगे ग्राम सेवा परियोजना प्रबंधक अशोक मींज ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों की गतिशीलता, आत्मनिर्भरता और उनके दैनिक जीवन में सुगमता को बढ़ाना है जिसे समाज मे वे अपनी दक्षता को पूर्ण रूप से रख सके और समाज मे एक सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर सके।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे फील्ड ऑफिसर प्रेम शंकर सिंह ग्राम समन्वयक मधू कुमारी ,इंद्रदेव राम ,गणेश कुमार , रुबिया देवी और अशोक यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *