10 Dec 2025, Wed

बालू माफियाओं का मनोबल ऊंचा,रात के अंधेरे में कोयल नदी के विभिन्न घाटों से कर रहे हैं अवैध तरीके से बालू का उठाव

शेयर करें

रात्रि में अवैध तरीके से बालू लोड करते एवं परिवहन करने में शासन प्रशासन की मिली भगत तो नहीं

अनुप सिंह

कांडी : थाना क्षेत्र के मोखापी बालू घाट,जयनगरा, राणाडीह एवं सोहगाड़ा (टेढ़ी महुआ) सहित कोयल नदी के विभिन्न घाटों से अवैध बालू का उठाव जारी है।यह कारनामा लगभग हर दिन धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है, जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं नदियों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है। तस्कर रात के अंधेरे में बालू का उठाव कर क्षेत्र में महंगे दाम पर बेच रहे हैं। जिससे सबसे अधिक परेशानी पीएम आवास व अबुआ आवास के लाभुकों को हो रही है। कोयल नदी के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव अनवरत जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार इसमें शासन प्रशासन की सांठ-गांठ बताई जा रही है। जबकि अवैध बालू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है,जिससे तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पदाधिकारियों द्वारा कभी कभार एक-दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर खानापूर्ति की जाती है। वहीं मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि में इन सभी घाटों पर दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू खनन कर क्षेत्र में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां तक की कोयल नदी की बालू भवनाथपुर थाना क्षेत्र तक बेची जा रही है।

इस तरह से अवैध तरीके से बालू खनन कर आम जनों को काफी ऊंचे दामों में दिया जा रहा है। जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंच रहा है, और इस अवैध गोरख धंधे पर शासन प्रशासन मौन है। वहीं गुरुवार की रात मोखापी घाट से लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू लोड कर रहे थे। वहीं कुछ दिन पूर्व एसडीएम के द्वारा क्षेत्र में छापेमारी करने से हड़कंप मचा हुआ था, लेकिन बालू माफिया पुण: अपने कारोबार में लिप्त हो गए हैं। सरकारी कार्यों में भी अवैध बालू का उपयोग किया जा रहा है। जबकि कहीं कहीं संवेदक बिना चालान के बालू मंगा कर उपयोग कर रहे हैं।

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव ने बताया कि अवैध तरीके से बालू उठाव पर पुरी लोक है, लेकिन ऐसा हो रहा है तो जल्द ही रोक लगाया जाएगा, और वाहनों को पड़कर कार्रवाई किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *