मझिआंव-गढ़वा मुख्य पथ पर बकोइया गांव में गुरुवार को देर शाम में अज्ञात वाहन के धक्के से नीलगाय का बच्चा घायल हो गया। इसके बाद बकोइया गांव के प्रकाश पाठक द्वारा गढ़वा डीएफओ अंशुमान को दूरभाष पर खबर कर नीलगाय का रेस्क्यू कर उसके टूट चुके पैर का इलाज कराने की मांग की। लेकिन 24घंटे गुजर जाने के बाद भी रेस्क्यू नहीं हो पाया है।बताया जाता है कि अगर नीलगाय के बच्चे का वन विभाग द्वारा रेस्क्यू नही किया गया तो रात में ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उसे मारकर खाने का प्लान बना लिया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को शाम पांच बजकर तीस मिनट पर मोबाइल फोन से रेंजर प्रमोद कुमार ने पूछने पर बताया कि उनको खबर मिल गई है और रेस्क्यू टीम के लोग निकल गए हैं।