कांडी: प्रखण्ड के दो पंचायत मांझीगांवा व घटहुआ कला में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ राकेश सहाय, और प्रखंड एवं पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने संयूक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। वहीं पंचायत के मुखिया रीता देवी के द्वारा बीडीओ राकेश सहाय सहित उपस्थित सारे जनप्रतिनिधि को फूल माला के साथ अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
शिविर में कुल 223 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें पशुपालन 50, मनरेगा 09 ,पेंशन विभाग 30,राशन कार्ड ,श्रम विभाग, अबुआ आवास योजना, कृषि केसीसी 04, डाकघर 12, दाखिल खारिज 4, स्वास्थ्य 110 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम में मुसहर परिवार के 18 सदस्यों का जन्म प्रमाण पत्र वितरण किया गया क्योंकि सभी परिवार को आवश्यक दस्तावेज बनवाकर उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाले सभी लाभकारी योजनाओं को दिया जा सके कोई भी परिवार योजना से वंचित ना रहे।
चार बहनों का गोदभराई किया गया तथा दो बच्चे का अन्नप्राशन किया गया।वहीं शिविर में मझिगावां पंचायत की देवंती देवी ने अपने पिता की आवास को समस्या बताई जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उचित निदान करने का आश्वासन दिया।वहीं घटहुआ कला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पेंशन के 16,राशन कार्ड के 30 ,जाति प्रमाण पत्र 2 ,दाखिल खारिज के 1, बिजली विभाग 1, पशुपालन के 12 ,मनरेगा 33 ,श्रम विभाग 12,स्वास्थ्य विभाग 45 , मईया सम्मान योजना 197,अबुआ आवास योजना 185, महिला बाल विकाश 3 आवेदन प्राप्त हुए। जानकारी के लिए आपको बता दे की कांडी प्रखंड के आपकी सरकार आपके द्वारा आपके कार्यक्रम का पंचायत में अंतिम दिन था।
इस दौरान श्रमिक मित्र अनिल राम के द्वारा चटनिया पंचायत में पांच लोगों के बीच श्रमिक कार्ड का भी वितरण किया गया। जिसमें मंजू देवी, संजय रजवार ,मुकेश राम, मुकेश यादव, राजेंद्र यादव के नाम शामिल है।उक्त सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक उमंग पांडेय, कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, रहीम अंसारी, पंकज कुमार, उत्तरी जिप सदस्य प्रतिनिधि सुजीत कुमार, शंभूनाथ साह, सहित पंचायत के सभी कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।