गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार की पहल पर सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से चल रहा “आइये खुशियां बाँटें” अभियान बुधवार को अपने लगातार 11 वें दिन भी जारी रहा। आज का कार्यक्रम भीमखाड़ स्थित भुइयाँ टोली में आयोजित किया गया, जहाँ दलित समुदाय के 200 से अधिक बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजन को गर्म कपड़े प्रदान किए गए।
भीमखाड़ गांव मेराल और मझिआंव के बीच स्थित है। बुधवार को टीम ने यहाँ के जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित कर उनके बीच स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी, मोजे और अन्य ऊनी वस्त्र वितरित किए। ठंड के इस मौसम में तत्काल राहत पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और बुजुर्गों के हावभाव में संतोष साफ दिखाई दिया।
टीम के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन अलग-अलग वंचित बस्तियों में चलाया जा रहा है, जहाँ प्रशासन, सामाजिक संगठनों और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक संवेदना और सहायता पहुँचाई जा रही है।
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य है कि सर्दी के मौसम में कोई भी परिवार असहाय महसूस न करे। यह अभियान समाज के दानदाताओं के सहयोग का परिणाम है, जिसका लाभ प्रदेश के सबसे कमजोर वर्गों तक पहुँच रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक नागरिकों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील भी की।
बुधवार के वितरण कार्यक्रम में कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, अखिलेश राम, प्रिंस कुमार एवं कई स्थानीय नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बताया कि उक्त ऊनी एवं गर्म कपड़ों की व्यवस्था गढ़वा के कई स्थानीय व्यवसायियों ने की थी।