मझिआंव: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक बृज कुमार द्वारा मझिआंव थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर द्वारा अभिलेखों की जांच की गई, जिसमें फर्स्ट इंजुरी रिपोर्ट,, जनरल डायरी, केस डायरी आदि का निरीक्षण किया गया,और लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा नियमित गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी तथा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के आदेश भी दिये गए।
पुलिस निरीक्षक द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा फरियादियों से शालीन व्यवहार, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।साथ ही थाना अनुशासन, साफ-सफाई, ड्यूटी पालन और तकनीकी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिये गए। साथ ही कोई परेशानी होता है तत्काल जानकारी दें जिसे निष्पादन किया जा सके। इस दौरान थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो,एस आई संजय कुमार, तपेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, एएसआई आलोक कुमार, विद्याधर मछुआ, सालिब कुजुर, शिवनाथ राम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।