मझिआंव:-शहर के व्यस्ततम इलाका मुख्य सड़क ब्लॉक तीन मुहान वाईन शॉप के समीप टूटी हुई नाला में भारी माल वाहक सीमेंट लदा ट्रक का पहिया घुस गया।हालांकि 16 चक्का लंबी ट्रक होने के कारण नाला में गिरा हुआ चक्का ट्रक के पीछे वाला पहिया के कारण सम्भल गया,और बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।जिसके कारण कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई।
विडियो
हालांकि काफी मशक्कत के बाद नाला से ट्रक के पहिया को निकाल लिया गया।इस घटना के लगभग 15 दिन पूर्व रात्रि में एक सवारी लदा ई- रिक्शा का पहिया भी नाला में गिर गया गया था।और बगल में खड़ी महिला के साथ सवारी भी बाल बाल बच गए थे। नाली को क्षतिग्रस्त हुए लगभग 5 महीना से ऊपर हो गया। समाचार पत्र के माध्यम से अनेकों बार नगर पंचायत के पदाधिकारीयों के ध्यानाकृष्ट भी किया गया।उसके बावजूद आज तक क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण नहीं हो सका।आखिर नगर पंचायत कबतक बाल बाल बचने का इंतजार करता रहेगा। वहीं दुकानदारों ने कहा कि कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। लेकिन इस पर सड़क से जुड़े पदाधिकारी एवं नगर पंचायत मौन है।