13 Dec 2025, Sat

वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रज़ा की अध्यक्षता में दिनांक 13 दिसंबर 2025 को पुराना समाहरणालय, सभाकक्ष में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं की परीक्षा-पूर्व तैयारी की व्यापक समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले के सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक, विषय शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य परीक्षा की गुणवत्ता में सुधार, पाठ्यक्रम की समयबद्ध एवं शत-प्रतिशत पूर्णता तथा विद्यार्थियों की प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करना रहा।

पाठ्यक्रम, प्री-बोर्ड परीक्षा एवं शिक्षकों की उपलब्धता पर दिए गए अहम निर्देश

बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा-पूर्व तैयारी एवं पाठ्यक्रम की प्रगति के अंतर्गत छात्र/छात्राओं की तैयारी की स्थिति एवं पाठ्यक्रम की शत-प्रतिशत पूर्णता का विद्यालयवार समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्ट रेल एवं प्रायोगिक/आंतरिक मूल्यांकन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Split Syllabus की समीक्षा करते हुए उन्होंने विद्यालयों को बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप अध्यापन सुनिश्चित करने एवं पाठ्यक्रम प्रगति का अद्यतन प्रतिवेदन Google Link के माध्यम से नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए।

Pre-Board Examination की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रश्न-पत्र निर्माण, मूल्यांकन प्रक्रिया तथा फीडबैक आधारित सुधारात्मक उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा 17 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होगी, जो दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली प्रातः 9:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक चलेगी। इसको लेकर सभी विद्यालयों को आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान सहित अन्य विषयों के शिक्षकों की कमी से संबंधित समस्याएं रखी गईं। इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शीघ्र ही शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। जहां शिक्षकों का अभाव है, वहां प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शिक्षकों की व्यवस्था किए जाने की बात कही गई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आगामी परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्री बोर्ड एग्जाम में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए जिला स्तर से लाइव एवं रिकॉर्ड क्रैश कोर्स संचालित करने की बाते कही जिसका लिंक स्कूल ग्रुप में समय-समय पर जारी किया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों के स्मार्ट क्लासेस को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया ताकि क्रैश कोर्स सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों को सभी विषयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना शिक्षा विभाग का दायित्व है, ताकि उनकी पढ़ाई किसी भी प्रकार से बाधित न हो और वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें। सभी विद्यालयों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सिलेबस समय पर पूर्ण हो और कोई भी बच्चा फेल न हो।

बैठक में यह भी बताया गया कि जो छात्र परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप करेंगे, उन्हें जिला प्रशासन की ओर से नि:शुल्क लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। साथ ही, वे जिस क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करना चाहेंगे, उससे संबंधित कोचिंग में उनका नामांकन नि:शुल्क कराया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इको क्लब के माध्यम से सभी विद्यालयों में फलदार पेड़-पौधे लगाने का निर्देश दिए गए, ताकि विद्यालय परिसर स्वच्छ, हरित एवं सुंदर बन सके। साथ ही, विद्यालयों से मांगी जाने वाली सभी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने सभी प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक से दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य एवं प्रतिवेदन पूर्ण करने का निर्देश दिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *