कांडी: अंचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुंडीपुर में शुक्रवार को अतिक्रमित भूमि खाली करने के लिए कांडी अंचल के द्वारा चौकीदार के माध्यम से 11 लोगों को नोटिस भेजा गया है। इस संबंध में पीड़ित सुरेश राम ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम चार लोग सुरेश राम पिता स्व भदाई राम, बुधन पासवान पिता स्व सुमित पासवान , मधया कुंवर पति स्व कृष्णा राम, जीतकेश्वर पासवान स्व अवकाद राम और कई गुमटी, सैलून, होटल समेत 11 लोगों को शुक्रवार को कांडी अंचल के द्वारा नोटिस मिला है जिसमें यह लिखा गया है कि दिनांक 16.12.2025 दिन मंगलवार तक अतिक्रमित भूमि को स्वयं खाली कर दें अन्यथा जेसीबी के माध्यम से सभी घर को ध्वस्त कर दिया जाएगा। वहीं पीड़ित सुरेश राम ने मिडिया के जरिए प्रशासन से गुहार लगाया है। कि हम लोग सन 1978 ई से राजा के द्वारा बसाए गए जमीन में झुगी झोपड़ी बनकर रह रहे हैं। उसने यह भी बताया कि हम लोगों के पास रहने के लिए कोई और जमीन या घर नहीं है। हम सभी लोग मिलकर कई बार आंचल में आवेदन भी दिए हैं अंचल के द्वारा या आश्वासन भी दिया गया था। लेकिन हम लोगों के साथ किसी भी प्रकार का कोई सुनवाई नहीं किया गया।
इसी दौरान एक पीड़ित व्यक्ति ने मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हम लोगों के पास एक दुकान खोलने के लिए जगह मांग रहे थे,और हम लोग बोले कि यहां पर कैसे दुकान खोलिएगा। इसी बात को लेकर के हुए आंचल से हम लोगों को प्रताड़ित करवा रहे हैं। उक्त सभी पीड़ित परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाया है कि हम लोगों को रहने का कोई अन्य विकल्प नहीं रह गया है,प्रशासन हमें व्यवस्था करें उसके बाद घर को तोड़ने का काम करें। सरकार द्वारा बगैर व्यवस्था किये अगर घर को ध्वस्त किया जाएगा तो हम लोग सभी बाल बच्चे परिवार बेघर हो जाएंगे, रहने के लिए कोई जगह नहीं है।
इधर मुखिया प्रतिनिधि निरज सिंह ने पुछे जाने पर बताया कि जिसके द्वारा भी आरोप लगाया जा रहा है यह सरासर गलत आरोप है। नोटिस अंचल द्वारा दिया गया है, और इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है।
इस संबंध में अंचल अधिकारी राकेश सहायक से फोन के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यदि मंगलवार तक उन लोग स्वयं अतिक्रमित जगह को खाली नहीं करेगा तो प्रशासन के मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से घर को ध्वस्त कराया जाएगा और जिस व्यक्ति को रहने के लिए कोई व्यवस्था या और कोई घर नहीं है तो उसे इस संबंध में विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान नवनीत मेहता ,अमित चौधरी, बैजनाथ मिस्त्री, नंदू पासवान,जोगेंद्र ठाकुर, उदल ठाकुर समेत कई लोगों का होटल सैलून और कई गुमटियां भी ध्वस्त किया जाएगा।