मझिआंव:पलामू जिला के ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के रोहन विंघा गांव निवासी राकेश कुमार की लगभग 25 वर्षीय पत्नी पूजा देवी ने पारिवारिक आपसी विवाद में आकर चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास की। जिसे आनन फानन में मझिआंव रेफरल अस्पताल मझिआंव लाया गया। जहां पर चिकित्सक डॉक्टर पंपा विश्वास के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उस समय महिला की हालात नाजुक बनी हुई थी।
साथ में ईलाज कराने आई घायल पूजा की गोतमी रिंकी देवी ने बताई की इसके पति बाहर मजदूरी करते हैं और शनिवार को मोबाइल पर कुछ बात की,इसके बाद आक्रोशित होकर चूहा मारने की दवा खा ली,उन दोनों में क्या बात हुई वह नहीं जानती है। जिसे ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाई हूं ,इसका एक मासूम बच्चा भी है।