मझिआंव – गढ़वा मुख्य रोड स्थित पुराना हॉस्पिटल के समीप मेहता एंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी एजेंसी खोला गया। जिसका उद्घाटन राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री बाबा केशव नारायण दास के द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर किया गया। इस दौरान दुकान के प्रोपराइटर शैलेश कुमार मेहता ने बताया कि आज के इस इलेक्ट्रॉनिक युग में आम आवाम की डिमांड पर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी एजेंसी खोला गया है।याकूजा कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की कीमत मात्र 36 हजार रुपए है।इसको एक बार फूल चार्ज कर 55 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।
बताया कि स्कूटी की मोटर,चार्जर एवं बैटरी की एक साल की गारंटी है।एक साल के अंदर खराब हो जाने के बाद एजेंसी में आने के बाद तत्काल चेंज कर देने की सुविधा उपलब्ध है।स्कूटी उपभोक्ता अगर ज्यादा लंबी दूरी सफर करना चाहते है तो इसमें अलग से डबल बैट्री भी लगवा सकते है।साथ ही कहा बताया कि मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ ही मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा है।साथ उन्होंने बताया कि आसान किस्तों में फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। उद्घाटन के दौरान शिव शंकर कमलापुरी,शमशाद खान,पंकज कुमार सिंह,प्रीतम कुमार मेहता,दामोदर पाठक,जियाउल हक एवं बाबूलाल यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।