कांडी प्रखण्ड के खरौंधा पंचायत अंतर्गत जयनगरा गाँव की दर्जनों महिलाएं पेंशन स्वीकृत करने की मांग को लेकर बीडीओ राकेश सहाय को आवेदन दिए। सभी महिलाओं ने बीडीओ से कहा कि हम सभी महिलाओं का उम्र 50 वर्ष से अधिक हो चुका है।हम सभी ने पेंशन को लेकर कई बार आवेदन विभिन्न शिविरों सहित पंचायत कार्यालय और प्रखण्ड में दिया हूँ लेकिन किस कारणों से अभी तक पेंशन की स्वीकृति नही मिली। जयनगरा गाँव की महिला प्रेमा देवी,चिंता देवी,कलावती देवी,कांति देवी,शिला देवी,आशा देवी,कुंती देवी ,बिगनी देवी,मानमती देवी व लालमुनि देवी सहित कई अन्य ने कहा कि पेंशन की स्वीकृति नही होने से हम सभी काफी परेशानी से गुजर रहे हैं।मौके पर उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार व उप मुखिया रवि कुमार मेहता ने बीडीओ से मिलकर इन महिलाओं की पेंशन की स्वीकृति प्रदान किया जाए।