13 Dec 2025, Sat

गढ़वा में क्षत्रिय गौरव एकता मिलन समारोह का किया गया आयोजन

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा शहर के नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में रविवार को क्षत्रिय गौरव एकता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह सहित अन्य लोगों ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण और दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि गढ़वा जिला सहित पलामू और अन्य जगहों से क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित हुए हैं। आज के आयोजन में दिसम्बर में होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन की रूप रेखा तय किया जाएगा। गढ़वा जिला के अन्य प्रखण्ड से आए क्षत्रिय समाज के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

जिसमें वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, साथ-साथ दहेज जैसे कुप्रथाओं को दुर करना है। इसके साथ-साथ कहां की देश पर कभी भी हमला हुआ है तो इसमें अहम भूमिका क्षत्रियों का रहा है। और अपने धर्म की रक्षा करना हम सबों का परम कर्तव्य है। लोग जाति और धर्म में बांट रहे हैं लेकिन हम सब क्षत्रिय एक साथ रहकर अपनी एकजुटता परिचय देंगे।

लोगों ने कहा कि क्षत्रिय समाज को एक मंच लाने के लिए जो पहल किया गया वो काफी सराहनीय है। इस कार्यक्रम में हर क्षेत्र से लोग शामिल हुए। और अगली बार के कार्यक्रम में इससे कई गुना अधिक लोगों का शामिल होने की उम्मीद लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *