13 Dec 2025, Sat

कार्यपालक पदाधिकारी से मिले मेला घाट छठ पूजा समिति के सदस्य

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को मेला घाट छठ पूजा समिति के अध्यक्ष चंदन कमलापुरी के नेतृत्व में व्यवसाइयों का प्रतिनिधि मंडल कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार से मिले।और छठ घाटों की ब्यवस्था के संबंध में घाटों पर सुरक्षा, स्ट्रीट लाइट रास्तों के सुदृढीकरण सहित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से वार्ता की गई।ब्यवसाइयों द्वारा बताया गया कि छठ घाटों के रास्तों पर कहीं कहीं बोल्डर एवं पूरे रास्ते पर मोरम डलवाने की आवस्यकता है।इसपर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेकर पूरा सहयोग करने का आस्वासन दिया गया। मौके पर युवा समाजसेवी मारुतिनंदन सोनी सहित कई ब्यवसाई उपस्थित थे।


पदाधिकारियों के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी के साथ छठ घाट संबंधित विभिन विषयों एवं प्रस्तावों पर वार्ता की गई।इसके मद्देनजर घाट की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था,रास्तों का सुदृढ़ीकरण इत्यादि को लेकर सार्थक चर्चा हुई।

कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने छठ घाट एवं रास्तों में मोरम एवं बोल्डर भरवाकर आवागमन सुलभ बनाने हेतु आश्वासन दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने स्वयं एवं अपने टीम के साथ दौरा करके घाट का निरीक्षण एवं तैयारियों का जायजा लेने का दिया भरोसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *