रमना थाना अंतर्गत बहियार काला पंचायत के सपही गांव के जोकइला नदी में डूबने से मृत्यु की घटना में एक नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने गांव के ही नाबालिक युवकों पर हत्या कर इसे नदी में फेक। डूब कर मरने का रंग देने का प्रयास किया। इसकी सुचना मृतक के पिता अखलेश उरांव ने आज छः दिन बीत जाने के बाद पुलिस को दी।
ग्रामीणों एवं परिजनों के अनुसार मृतक 14 वर्षीय रंजन कुमार उर्फ कालिया जोकइला नदी में नाबालिक लड़को के साथ में नहाने गया था इसी क्रम में उसकी डूब कर मृत्यु हो गयी।साथ गये नाबालिक युवकों ने ही उसे नदी से बाहर निकाला और हो हल्ला किया। हो हल्ला सुन कर अगल -बगल बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने इसकी सुचना बस्ती के लोगो को दिया। इसके बाद ग्रामीणों के ही कहने पर मृतक के पिता ने लाश को दफना दिया। इस घटना की सुचना उस समय पुलिस को नहीं दी गयी थी। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद परिजनों को संदेह हुआ की मेरे पुत्र की डूब कर नहीं कोई साजिस के तहत मारा गया है। तो इसकी शिकायत रमना थाना को किया गया।
इसके बाद रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार,एसआई जयप्रकाश गुप्ता एवं पुलिस बल के साथ बहियार कला गांव पहुंच कर घटना स्थल का मुवायना किया। प्रत्यक्ष दर्शीयो से घटना के सम्बन्ध में पूछ-ताछ किया।इस घटना की पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जाँच कर रही है।