6 Jul 2025, Sun

सात दिनों तक होनेवाले श्रीमद्भागवत कथा सह प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व जिप उपाध्यक्ष ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया

शेयर करें

पलामू के मोहम्मदगंज
प्रखंड अंतर्गत भजनिया गांव स्थित शिव मंदिर में श्री रामचरित मानस पाठ महायज्ञ का आयोजन किया गया है।रविवार की रात्रि से सात दिनों तक होनेवाले श्रीमद्भागवत कथा सह प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव व जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने महाकाल की नगरी उज्जैन से पधारे कथावाचक पंडित बालकृष्ण गणेशदत्त जी महाराज को माला पहनाकर सम्मानित कर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मौके पर विधायक श्री यादव ने कहा कि धार्मिक कार्यो में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।ऐसे आयोजन से सामाजिक कुरीतियां दूर होती है, लोगो मे अच्छे बिचार आते है।जिप उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि चैत्र बहुत ही पवित्र माह है, आदर्श पुरूषोत्तम भगवान राम का जन्म के पवित्र माह में रामचरित मानस पाठ महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन बहुत ही पुनीत कार्य है।विधायक श्री यादव और जिप उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यक्रम आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई दी ।इस मौके पर बिपिन बिहारी सिंह,कुश कुमार सिंह मिंटू, गणेश मेहता,गोकुल प्रसाद गुप्ता, रामबचन मेहता,मनोज सिंह, राकेश कुमार सिंह,अशोक सिंह,सुनील चौधरी ,अनिल मेहता,मनीष सिंह,रामरेखा मेहता,आलोक ठाकुर,रामबालक गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *