27 Aug 2025, Wed

वार्षिक परीक्षा फल वितरण के दौरान निदेशक ने कहा सफलता की कुंजी है शिक्षा

शेयर करें

मझिआंव:- नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत उंचरी में स्थित आर. के. पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय, शिक्षक,और स्थानीय अभिभावक गणों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक और गढ़वा जिला के प्रसिद्ध शिक्षाविद् श्री अलखनाथ पाण्डेय ने मुख्य रूप से विद्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा की और अभिभावकों को विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस, अत्याधुनिक लैब्स, बच्चों के लिए खेलकूद की पर्याप्त सुविधाएं, और योग्य शिक्षकों से पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, “हमारे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक अच्छे स्कूल में होनी चाहिए।

अलखनाथ पाण्डेय ने अभिभावकों को यह भी बताया कि विद्यालय में छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि वे अपनी प्रतिभा को पहचान सकें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
उन्होंने बच्चों के बेहतर विकास के लिए सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें मोबाइल से दूर रखें और प्रतिदिन उनकी प्रगति की जांच करें। इसके अलावा, उन्होंने बच्चों को बाइक से दूर रखने की बात की और सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसके अलावा, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आसाम राज्य स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर, वैज्ञानिक डॉ. कृष्ण मुरारी पाण्डेय(राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर (असम),ने भी बच्चों को अपनी मेहनत और समर्पण से उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 7 तक के छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा, कक्षा 10 के प्री-बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *